निरंकारी भक्तों ने शिविर लगाकर किया रक्तदान

जौनपुर। संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में विशाल निरंकारी रक्तदान एवं मानव एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित निरंकारी भक्तों को सम्बोधित करते हुये मानिक चन्द तिवारी जोनल इंचार्ज ने कहा कि जहां जाति-पाति, ऊंच-नीच, धर्म-सम्प्रदाय के अलग-अलग खेमों में बंटकर लोग एक-दूसरे का खून सड़कों पर बहा रहे हैं, वहीं अनेकता में एकता का साकार रूप प्रस्तुत करने वाले ये निरंकारी भक्त निःस्वार्थ से अपना रक्तदान करके दूसरों की धमनियों में बहा रहे हैं। इस मौके पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डा. एस. दास, डा. आलोकमणि त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश लैब टैक्निशियन, साकेत प्रधान एईएम सहित उनकी टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर श्याम लाल साहू संयोजक, अमरनाथ जी क्षेत्रीय संचालक, राजेश प्रजापति क्षेत्रीय संचालक, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, मुरलीधर यादव, कमलेश तिवारी, सुरेन्द्र, हीरा लाल, दिनेश पाल, सीता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन स्थानीय मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल ने किया।

No comments

Post a Comment

Home