जनपद के तमाम होनहारों ने प्रदेश पटल पर लहराया परचम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परिणाम रविवार को जारी हो गया। जारी परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में अंजली वर्मा ने पूरे उत्तर प्रदेश में टाप किया जबकि इण्टरमीडिएट में रजनीश शुक्ला व आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में टाप किया।
इसी तरह जनपद के कई होनहार बच्चों ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में टाप करके विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं तमाम ऐसे बच्चे हैं जो अपने विद्यालय में टाप करके परिवार का नाम रोशन किये हैं। सरस्वती विद्या मन्दिर बारीनाथ मठ उर्दू बाजार के छात्र दिव्यांशु अस्थाना ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। दिव्यांशु जनपद के पत्रकार संजय अस्थाना के एकमात्र पुत्र हैं।
उनकी इस कामयाबी पर जहां विद्यालय प्रशासन को नाज है, वहीं उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है।
भगवान गौतम बुद्ध इण्टर कालेज चम्बलतारा के छात्र अभिषेक यादव पुत्र राजेश यादव ने इण्टरमीडिएट में 500 में 371 अंक प्राप्त करके प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया है। श्री यादव के अच्छे अंक में परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन हुआ है। बता दें कि श्री यादव मूलतः समीपवर्ती आजमगढ़ के रहने वाले हैं जो यहां जौनपुर में रहकर अपनी शिक्षा-दीक्षा कर रहे हैं।

नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा में राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया। सभी छात्र/छात्राओं ने अच्छे नम्बर से परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में नैन्सी सिंह विद्यालय की टापर स्टूडेण्ट है जिसे 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं जबकि साधना यादव व प्रिंसी यादव को 86.16 फीसदी अंक मिले। इण्टरमीडिएट में शालिनी यादव ने सर्वाधिक 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल ने समस्त छात्र/छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामना दिया है।

No comments

Post a Comment

Home