शाहगंज के कार्यशाला में महिलाओं ने सीखे योग के गुर

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा आयोजित किरण सप्ताह के तहत गुरूवार को योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्स्थानीय नगर के पक्का पोखरा पर स्थित बाल शिक्षा निकेतन के प्रांगण में आयोजित कार्यशाला में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह (24 से 30 तक) को किरण सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत योग की विधि एवं महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में योग प्रशिक्षक वीरेन्द्र यादव ने सभी महिलाओं को तरह-तरह के आसन एवं क्रियाओं की जानकारी देते हुये फायदे भी बताया। कार्यक्रम संयोजक मेघना वर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया तो योग प्रभारी रीता जायसवाल ने संचालन किया। इस अवसर पर ललिता मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष संगीता जायसवाल, संगीता जायसवाल, अंजू मिश्रा, अन्नपूर्णा गुप्ता, मनोज पाण्डेय, रोशनी, नेहा, सीमा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home