अद नेता पर दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिये कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर।। अपना दल के प्रदेश महासचिव पर वाराणसी जनपद के जन्सा थाने में दर्ज किये गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने के लिये गुरूवार को जनपद के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। साथ ही मांग किया कि प्रदेश महासचिव पर लगाये गये फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाय। इतना ही नहीं, फर्जी घटना दिखाकर प्रदेश महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी शौकत अली को ज्ञापन सौंपने के दौरान अपना दल के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home