जौनपुर। नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रथम पाली में गौरव मोदनवाल व आदर्श सोनिया को प्रथम स्थान और आदित्य सोनिया और रिया मोदनवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात् भारत विकास परिषद के सचिव अवधेश गिरि एवं जेसीआई के कार्यक्रम निर्देशक रमेश श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या रागिनी सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अतुल जायसवाल, संतोष कुमार, राम अधीन यादव, सिमरन साव, अंकिता श्रीवास्तव, रेखा जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, कार्तिकेय यादव, उमेश श्रीवास्तव, धीरज सिन्हा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से साइकिल रैली आयोजित हुई जिसके माध्यम से शान्ति, भाईचारा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण रोधी सन्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता के तहत बालिकाओं की स्लो साइकिल रेस भी आयोजित हुई जिसमें बबीता पासवान विजेता और मानसी उपविजेता घोषित हुई। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया के कार्यक्रम पीस इज पासिबल के तहत आयोजित साइकिल रैली शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित बसंती देवी आईटीआई से शुरू हुई। रैली का शुभारम्भ समाजसेवी डा. राजकुमार मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली कौड़िया, ठकठौलिया के बाद एराकियाना, पक्का पोखरा होते हुये पुनः आईटीआई पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल बालिकाएं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, यातायात जागरूकता और बढ़ते प्रदूषण से बचाव के संदेशों वाली तख्तियां लिये चल रही थीं। इसके बाद आईटीआई परिसर में दुर्घटना से बचाव का संदेश देने के लिये स्लो साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बबीता पहला और मानसी दूसरा स्थान पायी। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी, सचिव डा. अनामिका मिश्रा, दिवाकर मिश्र, आनन्द वर्मा, डा. सुधाकर मिश्र, उषा गुप्ता, ललिता मिश्रा, पूनम गुप्ता, एकता नीलम, संगीता तिवारी, मेघना वर्मा, अंजू मिश्रा, जान्हवी मिश्रा, सुष्मिता पाण्डेय, ममता, राधा, प्रभा सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से साइकिल रैली आयोजित हुई जिसके माध्यम से शान्ति, भाईचारा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण रोधी सन्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता के तहत बालिकाओं की स्लो साइकिल रेस भी आयोजित हुई जिसमें बबीता पासवान विजेता और मानसी उपविजेता घोषित हुई। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया के कार्यक्रम पीस इज पासिबल के तहत आयोजित साइकिल रैली शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित बसंती देवी आईटीआई से शुरू हुई। रैली का शुभारम्भ समाजसेवी डा. राजकुमार मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली कौड़िया, ठकठौलिया के बाद एराकियाना, पक्का पोखरा होते हुये पुनः आईटीआई पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल बालिकाएं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, यातायात जागरूकता और बढ़ते प्रदूषण से बचाव के संदेशों वाली तख्तियां लिये चल रही थीं। इसके बाद आईटीआई परिसर में दुर्घटना से बचाव का संदेश देने के लिये स्लो साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बबीता पहला और मानसी दूसरा स्थान पायी। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी, सचिव डा. अनामिका मिश्रा, दिवाकर मिश्र, आनन्द वर्मा, डा. सुधाकर मिश्र, उषा गुप्ता, ललिता मिश्रा, पूनम गुप्ता, एकता नीलम, संगीता तिवारी, मेघना वर्मा, अंजू मिश्रा, जान्हवी मिश्रा, सुष्मिता पाण्डेय, ममता, राधा, प्रभा सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment