दोषियों को सजा देने के लिये निकाली गयी कैंडिल मार्च

जौनपुर। मछलीशहरवासियों के सहयोग से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के उपाध्यक्ष इश्तियाक अहमद एडवोकेट, इरशाद अहमद समाजसेवी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने बीती रात उन्नाव गैंगरेप व कठुआ काण्ड के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। जंघई चौराहे से निकला कैंडिल मार्च नगर के मुख्य मार्ग से तहसील से होते हुये चुंगी चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दोषियों को सजा देने की मांग किया। साथ ही जागो नेता जागो, अपने बेटियों को दिलाओ न्याय का नारा लगाते हुये आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर सपा नेता पप्पू ने कहा कि एक तरफ वर्तमान सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर बेटियों को स्वालम्बी बनाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ बेटियों की अस्मिता लूटी जा रही है जो देश को शर्मसार कर दिया है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home