स्वजातीय बंधुओं ने मनायी निषादराज की जयंती

जौनपुर। जनपद के मल्लाह जाति के लोगों ने गुरूवार को अपने समाज के भगवान निषादराज की जयंती धूमधाम से मनायी। इस बाबत जिला मुख्यालय सहित पूरे ग्रामीणांचलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निषाद फाउण्डेशन के नेतृत्व में नगर के सद्भावना पुल पर मल्लाह जाति के सैकड़ों लोग एकत्रित हुये। यहां से निकली शोभायात्रा नखास, जोगियापुर, मियांपुर होते हुये कलेक्टेªट पहुंचकर समाप्त हो गयी। शोभायात्रा में शामिल जहां लोग निषादराज की जय के घोष को बुलंद कर रहे थे, वहीं अन्त में सिंहासन पर विराजमान भगवान निषादराज का दर्शन करने के लिये लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही थी। निषाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजन निषाद के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में अश्वनी निषाद, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, प्यारे लाल निषाद, महेन्द्र निषाद, कलेन्दर निषाद सहित सैकड़ों महिला, पुरूष, युवा, बच्चे, बूढ़े आदि शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home