केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन का एक दिवसीय संगोष्ठी 8 को

जौनपुर। क्षय रोग उन्मूलन के लिये केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान में जनपद के दवा व्यवसायी सक्रिय भूमिका निभायेंगे। अभियान से सम्बन्धित जानकारी को साण करने एवं अपनी जिम्मेदारी को तय करने के उद्देश्य से केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने 8 अप्रैल दिन रविवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन रखा है। यह संगोष्ठी रूहट्टा स्थित शाश्वत उत्सव वाटिका में होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये सचिव राजेन्द्र निगम ने बताया कि संगोष्ठी का विषय क्षय रोग उन्मूलन में दवा व्यवसाइयों की भूमिका है। संगोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह व औषधि निरीक्षक उदयभान सिंह तकनीकी व कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे जहां विषय प्रवर्तन एसोसिएशन के चेयरमैन महेन्द्र जी करेंगे।

No comments

Post a Comment

Home