माउण्ट लिटेरा जी स्कूल का उद्घाटन 8 को करेंगे डिप्टी सीएम

जौनपुर। जनपद में खुले माउण्ट लिटेरा जी स्कूल का उद्घाटन 8 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 9 बजे सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे। यह उद्घाटन जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित फतेहगंज बाजार में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि उक्त समारेाह के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सांसद डा. केपी सिंह, विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, माडर्न इन्फारमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई के प्रबन्ध निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह और गौतम लक्षीरामका क्लस्टर हेड जी लर्न लिमिटेड हैं। उत्तर प्रदेश माध्यूिमक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home