6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में दिया धरना

जौनपुर। यू.पी. मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद शाखा ने शुक्रवार को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव व मंत्री रामकेश यादव के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अन्त मंे मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह को सौंपा गया। धरनास्थल पर आयोजित धरनासभा की अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव व संचालन रामकेश यादव ने किया। इस अवसर पर संजय यादव, सुधीर अस्थाना, दिनेश यादव, अजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, तहरीन फात्मा, एसपी ंिसह, अनिल कुमार, अमजद रशीद, रमाशंकर दुबे, संजय श्रीवास्तव, मो. अब्बास, राजशेखर तिवारी, महेन्द्र सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home