बिजली विभाग की लापरवाही से 60 बीघा फसलें जलकर राख

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में शनिवार को जर्जर तार व ओवरलोडिंग के चलते आग लग गयी जिसकी चपेट में आने से लगभग 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।  फसल जलने से लापरवाह बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा फूल पड़ा लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी पीड़ितों की सुधि लेने नहीं पहुंचा। मालूम हो कि उक्त गांव में बिजली के जर्जर तार व ओवर लोडिंग के चलते एक दर्जन किसानों की लगभग 60  बीघा फसल जल गयी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी है लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। फसल जलने से किसानों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं जहां सबसे अधिक नुकसान सुशील सिंह का हुआ है। उनके पास खाने के लिये अनाज तक नहीं बचा है। इसी तरह एक दर्जन लोग बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। वहीं इतने बड़े नुकसान के बाद सत्ता पक्ष या विपक्ष का कोई नेता भी किसानों के आंसू पोंछने के लिये मौके पर नहीं पहुंचा जबकि किसानों के शारीरिक श्रम के साथ मूल धन भी डूब गया है।

No comments

Post a Comment

Home