निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 22 अप्रैल को

जौनपुर। कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाली मानव सेवा के प्रति समर्पित संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की जौनपुर शाखा के तत्वावधान में 22 अप्रैल दिन रविवार को नौपेड़वा में स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। शिविर में जनपद के नामी-गिरामी विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। साथ ही निःशुल्क दवा भी वितरित की जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्रवासियों से उक्त शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कराने का आह्वान किया है।

No comments

Post a Comment

Home