आसपुर देवसरा में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत 20 अप्रैल से

पट्टी, प्रतापगढ़। जनपद के पट्टी तहसील अन्तर्गत आसपुर देवसरा (पूरब का पुरवा) में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। यह आयोजन 20 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगा जिसके बाद 27 अप्रैल दिन शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम आयोजक हरीश सिंह व सोनी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक दिन शाम को 3 बजे से हरि इच्छा तक चलने वाले भागवत में आचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय वाराणसी वाले व व्यास कोमलानन्द जी की उपस्थिति रहेगी जहां रामकथा प्रवक्ता के रूप में पूज्य अनूप जी महाराज श्री अवध धाम भी आशीर्वाद प्रदान करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य सुशील सिंह, वकील सिंह, लाल बहादुर सिंह, विकास सिंह, सूरज सिंह ने समस्त कथाप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home