साइकिल रैली का आयोजन 19 अप्रैल को

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा 19 अप्रैल दिन गुरूवार को प्रातः 7 बजे से साइकिल रैली का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह रैली शाही किले के मुख्य प्रवेश द्वार से समाज को पीस इज पॉसिबल का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली जायेगी जो कोतवाली चौराहा होते हुये 8 बजे सुटहट्टी चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व संयोजक हसन अब्बास ने संयुक्त रूप से देते हुये समस्त नगरवासियों से सहभागिता की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home