तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर 19 मई से

जौनपुर। जन-जन तक योग, आयर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखने के लिये भागीरथ प्यास कर रहे परमपूज्य गुरुवर योगर्षि स्वामी रामदेव के सानिध्य में तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन 19 से 21 मई तक चलेगा। यह शिविर नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में सुबह 5 से साढ़े 7 बजे तक चलेगा। इसी को लेकर आगामी 19 मई को स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मड़ियाहूं के प्रांगण में शाम 4 से साढ़े 7 बजे तक होगा। शिविर पूर्णतः जनसहयोग पर आधारित है जिसमें सहयोग की अपेक्षा है। इस आशय की जानकारी प्रेमचन्द्र यादव तहसील प्रभारी मड़ियाहूं पतंजलि योग समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments

Post a Comment

Home