चोरी की वाहन के साथ चोर गिरफ्तार

जौनपुर। थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पन्ने लाल यादव ने आरक्षी दिलीप सिंह व अभय नारायण सिंह की मदद से एक वाहन चोर को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि हमराहियों के साथ उपनिरीक्षक पन्ने लाल क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान धीरज सिंह नामक एक वाहन चोर हत्थे चढ़ गया। श्री मिश्र ने बताया कि पकड़े गये चोर के पास से चोरी की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। धारा 379 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर को चालान न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया गया कि वाहन चोर धीरज सिंह पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी शुक्लापुरम मुरादगंज, थाना लाइन बाजार है।

No comments

Post a Comment

Home