बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाकर अभियान का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। सघन पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हो गया जिसके बाबत प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय में बने पोलियो बूथ पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह ने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि जिले में 12 से 16 मार्च तक पूर्व चक्रों की भांति सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर सीएमएस डा. एसके पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण डा. आईएन तिवारी, डा. आरके सिंह, डा. एसके यादव, यूनीसेफ की रेनू सिंह, विनोद मौर्य, सलिल, सुधीर अस्थाना, श्रीमती पूनम, श्रीमती टीना, डब्लू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home