वाराणसी भ्रमण पर गये मूकबधिर व दृष्टिबाधित बच्चे

जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा योजनान्तर्गत भ्रमण टूर की टीम को जिला समन्वयक शोभा तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रिसोर्स टीचर शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह एक दिवसीय भ्रमण टूर है जिसमें मूकबधिर व दृष्टिबाधित बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को बीएचयू परिसर में स्थित काशीनाथ विश्वनाथ, सारनाथ सहित वाराणसी का भ्रमण कराया जायेगा। टीम में बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी देख-रेख के लिये डा. पीडी तिवारी भी हैं। इसके अलावा शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, सत्य नारायण, विष्णु दयाल उपाध्याय, विकास कुमार, दुष्यंत सिंह, गंगा प्रसाद भी शामिल हैं। एक्सीलेरेटेड कैम्प के वार्डेन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर वाराणसी के लिये टीम में केयर टेकर दिनेश कुमार व फूलगेना को भी शामिल किया गया है।

No comments

Post a Comment

Home