बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ीः सुजीत जायसवाल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2018 की आनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 23 मार्च तक कर दी गयी है। साथ ही फीस जमा करने एवं आवेदन फार्म को आनलाइन पूरित करने की तिथि 24 मार्च होगी। बी.एड. 2018 के आनलाइन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 अप्रैल सुनिश्चित की गयी है। कुलसचिव श्री जायसवाल ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा करायी जा रही है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे।

No comments

Post a Comment

Home