पूर्वांचल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीते 14 मार्च से चल रही पूर्वांचल क्रिकेट लीग 2018 प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। पीसीएल 2018 में विश्वविद्यालय परिसर की 26 टीमों ने प्रतिभाग किया था जो इंजीनियरिंग संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित थी। पुरूष फाइनल मैच ब्लू स्टार एवं मैकेनिकल रॉयल टीम के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित हुईं। वहीं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में टेलीगेन्स स्ट्राइक टीम ने स्ट्रेंजर को हराकर विजेता बनी। टेकिप के समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि अध्ययन के साथ खेल भी आवश्यक है। इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रो. एके श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्ककृत किया। इंजीनियरिंग के शिक्षक डा. रजनीश भास्कर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सत्यम उपाध्याय, अशोक सिंह, रजनीश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home