राज संगीतज्ञ से विभूषित किये गये शास्त्रीय गायक विशेष नारायण

जौनपुर। जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के इमलो पाण्डेय पट्टी गांव निवासी शास्त्रीय गायक विशेष नारायण मिश्र को राज संगीतज्ञ पद हेतु विभूषित किया गया। हिन्दू साम्राज्य परिषद लखनऊ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री ने 3 वर्षों के लिये उन्हें इस पद पर विभूषित किया है। बता दें कि वर्तमान में श्री मिश्र जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में गायनाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में उन्हें संगीत के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। श्री मिश्र को राज संगीतज्ञ बनाये जाने से न सिर्फ चित्रकूट में नहीं, बल्कि जौनपुर के भी संगीत प्रेमियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।

No comments

Post a Comment

Home