महिलाओं व युवतियों को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से वर्ष भर चलने वाले कौशल विकास योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर पहले कार्यक्रम के रूप में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मार्शल आर्ट विशेषज्ञ आनन्द वर्मा द्वारा दिया गया। अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा में बताया कि संस्था ने साल भर विभिन्न विषयों पर कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम श्रृंखला का नाम उड़ान हौसलों की होगा। इसके तहत पहला कार्यक्रम आत्मरक्षा की ट्रेनिंग का किया गया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट विशेषज्ञ आनन्द वर्मा ने जेसी सदस्यों समेत उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को आत्मरक्षा के तरीके बताये। कराटे में ब्लैक बेल्ट एवं कूंग फू विशेषज्ञ श्री वर्मा ने इस कला को आज के परिवेश में महिलाओं के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, राधा देवी, ममता गुप्ता, डा. अनामिका मिश्रा, एकता नीलम, संगीता जायसवाल, सीमा जायसवाल, मेघना वर्मा, अंजू मिश्रा, संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home