वन संरक्षण के लिए निकाला जुलूस

जौनपुर। जेसीआई ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि की अध्यक्षता में वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण संवर्धन कार्यक्रम वन विहार परिषर में सम्पन्न हुआ। संस्था के सदस्यों ने सामाजिक वानिकी प्रभाग कार्यालय में पहुंचकर प्रभागी निदेशक आई एफ एस अधिकारी ए.पी. पाठक को ज्ञापन देकर जनपद में वन क्षेत्रो के संरक्षण एवं वृक्षों के आरोपण के साथ साथ उनके संरक्षण के लिए भी आग्रह एवं निवेदन किया। अध्यक्ष  ने पर्यावरण प्रदूषण, मौसम चक्र की अनियमितता एवं ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के समाधान हेतु जनपद के नागरिकों एवं वन विभाग के अधिकरियों एवं कर्मचारियों से सक्रिय एवं सजग भूमिका के निवर्हन का आह्वान किया। प्रभागीय निदेशक श्री पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा 11 रेंज कार्यालयों के माध्यम से जन जागरूकता एवं वृक्षारोपण तथा जनपद के 119 संरक्षित क्षेत्रों में पर्यावरण एवं वृक्षों की देख-रेख का प्रयास किया जा रहा है। जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह में वृहद पैमाने पर वृक्ष लगाने एवं हरीतिमा संवर्धन का अभियान चलाया जायेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जन समुदाय का सहयोग अपेक्षित होगा। वन दरोगा महेन्द्र देव विक्रम एवं रेन्ज आफिसर इन्द्रजीत पाल ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण हेतु संस्था के साथ समेकित कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। उपाध्यक्ष मनोज अग्रहरि सचिव धर्मेन्द्र सेठ एवं कोषाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने संस्था द्वारा हरित अभियान को वृहद स्तर पर आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। सुधीर सेठी, अमित पाण्डेय एवं शिवेन्द्र सेठ विकास ने कहा कि हमें वानिकी दिवस, पर्यावरण दिवस एवं पृथ्वी दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना चाहिए। सभी सदस्यों ने वन विहार परिसर सें टी डी कालेज गेट तक जूलूस की शक्ल में   तख्तियों एवं नारों द्वारा जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया।

No comments

Post a Comment

Home