बंजारेपुर के कोटेदार के खिलाफ ग्रामवासी लामबंद, एसडीएम से की गयी शिकायत

जौनपुर। कोटेदार द्वारा राशन वितरण के दिन शराब पीकर लोगों को गाली देना, निर्धारित मूल्य से अधिक लेना, मानक के अनुरूप कार्य न करना एवं विरोध करने पर हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देना अब तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर पीड़ित उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। यह मामला सदर तहसील क्षेत्र के बंजारेपुर गांव का है जहां के कोटेदार भोभल राम सोनकर से सभी लोग आजिज आ चुके हैं। लोगों की मानें तो उपरोक्त को लेकर विरोध करने पर कोटेदार सहित पूरा परिवार मारपीट पर आमादा हो जाता है। इतना ही नहीं, हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी देता है जो पूर्व में एक प्रधान पर हरिजन एक्ट लगवा चुका है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार इसके पहले उसके खिलाफ शिकायत की गयी जिस पर जांच हुई जिसको लेकर खुली बैठक में ग्रामवासियों ने उसके खिलाफ जांच अधिकारी को बताया लेकिन न जाने क्यों उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इतना ही नहीं, उसके निलम्बित कोटे को बहाल भी कर दिया गया। फिलहाल इसको लेकर ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर उसकी शिकायत करते हुये उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

No comments

Post a Comment

Home