लायंस एवं लायनेस क्लब जौनपुर गोमती का होली मिलन समारोह

जौनपुर। लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती का देर रात एक होटल मे एम.जे.एफ. डा. जी. सी. सिंह, डा. हरजीवन मौर्या, लायन्स दीपक चटकारीया सुधाकर मौर्या का सम्मान किया गया तदपश्चात् पूर्व अध्यक्ष सुधाकर मौर्या, डा. जी. सी. सिंह, डा. हरजीवन मौर्या, दीपक चिटकारीया विरेन्द्र सिंह, संतोष साहू, अशोक वाटिया, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरविन्द बैंकर, गोपालकृष्ण हरलालका, जागेश्वर केसरवानी, का अभिनन्दन किया गया। इसके पश्चात होली मिलन कार्यक्रम गायक आशीष पाठक द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाईयां दी। इसी क्रम में लायनस अध्यक्ष अरूणा गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्या का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य लायनस धीरज साहू, सुधीर साहू, सुनील जायसवाल, संजय साहू, नीरज साहू, संजीव गुप्ता, सैयद हसनैन कमर (दीपू) कोषाध्यक्ष मिथलेस मिश्रा, सचिव धनंजय पाठक, संचालन दिनेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष गणेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home