जेसीआई ने उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष जेसी संतोष अग्रहरि की अध्यक्षता में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरूवार को उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी। शाही किले से निकली रैली क्षेत्र भ्रमण करते हुये चहारसू चौराहे पर पहुंचकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गयी जहां संस्था के सभी सदस्यों के अलावा नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्री अग्रहरि ने उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यानाकर्षित करते हुये जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री, अधिक दाम, गारण्टी के बाद सर्विस न देने सहित तमाम बिन्दुओं को रखा। इसी क्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने उपभोक्ताओं के सुरक्षा अधिकार, उपभोक्ताओं की सुनवाई के अधिकारी पर अपनी राय रखी। उप मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने उपभोक्ताओं की मूलभूत आवश्यकताओं एवं उनके अधिकार को रेखांकित किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता विनय सिंह पूर्व न्यायाधीश उपभोक्ता फोरम ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को विस्तृत रूप में बताया। साथ ही यह भी बताया कि किसी के द्वारा अनुचित पद्धति के प्रयोग करने से यदि आपको हानि/क्षति हुई हो या खरीदे गये सामान में कोई खराबी हो या किराये पर ली गयी/उपयोग की गयी सेवाओं में कमी पायी जाती है या सुरक्षा के लिये जोखिम पैदा करने वाला सामान जनता को बेचा जा रहा है तो आप किस तरह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी क्रम में अशोक सिंह, घनश्याम साहू, अवनीन्द्र तिवारी, श्याम मोहन अग्रवाल, अरविन्द बैंकर, मोहन लाल स्वर्णकार, रामेश्वर प्रसाद, सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्षगण विरेन्द्र प्रधान, महेन्द्र नाथ सेठ, डा. मदन मोहन वर्मा, संजय बैंकर, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह रानू ने अपने सम्बोधन में उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। गोष्ठी में स्कन्द गुप्ता, भरत सेठ, आशुतोष जायसवाल, निखिलेश सिंह, अतुल जायसवाल, राकेश सोनी, शिवेन्द्र सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन सचिव धर्मेन्द्र सेठ ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक हाफिज शाह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home