उपचुनाव में मिली जीत पर सछास व यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने जतायी खुशी

जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर उपचुनाव जीत पर मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यह जीत गोरखपुर व फूलपुर की सम्मानित जनता को समर्पित है। यह प्रचण्ड जीत किसान, नौजवान, दलित, पिछड़े व समाज के सभी वर्गों की जीत है। इस ऐतिहासिक परिणाम ने यह बता दिया कि वर्तमान की सत्ता सरकार के जुमलों को जनता ने एक सिरे से नकार दिया है। इस अवसर पर कौशल यादव, विनय यादव, पवन लोहिया, सतीश त्रिदेव, शनि यादव, युवराज, यादव रवि, रामबचन यादव, विवेक, भैया लाल, अवनीश यादव, अरविन्द निगम, रिंकू कन्नौजिया, हितेश कन्नौजिया, अमन, विशाल सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
इसी क्रम में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ट्यूबवेल चौराहे पर ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया। इसके पहले उन्होंने विजय जुलूस निकालकर क्षेत्र भ्रमण किया। साथ ही इस जीत को असत्य पर सत्य की जीत बताया। इस अवसर पर राकेश यादव, नीतेश यादव, राजीव यादव, दारा यादव, विजय यादव, मेवा, रिंकू पाण्डेय, सोनू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home