जौनपुर : जलायी गयी होलिका , होली के रंग में डूबे लोग

जौनपुर। होली के त्योहार को लेकर तैयारी अब लगभग पूरी हो गई है।   ऐसे में बाजारों में खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही है। वहीं प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से अलर्ट मूड में आ गया है। शहर के प्रमुख  क्षेत्रों ओलन्दगंज, सुतहट्टी, कोतवाली चौराहा आदि बाजारों में सुबह 9 बजे से पहले ही दुकानें खुल गई। सुबह से शुरू हुआ भीड़ देर रात तक जमा रहा।   होलिका हवन को लेकर गांव-गांव व मोहल्ले-मोहल्ले में जोरदार तैयारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह इस बार देखा गया। होलिका परंपरागत तरीके से जलाने को लेकर ग्रामीण काफी सतर्क रहे। गुरूवार को देर शाम मुहूर्त के अनुसार होलिका जलायी गयी। इस बार लोग प्लास्टिक आदि होलिका में डालने से बचते रहे। वहीं हरे पेड़ भी होलिकाओं में कम दिखे। बाजारोें को लेकर ज्यादातर भीड़ कपड़ा, रंग, चिप्स, पापड़ आदि की दुकानों पर भीड़ रही। बच्चे रंग-बिरंगी पिचकारियां खरीदने में मस्त थे वहीं लोग आवश्यक सामानों की बढ़-चढ़ कर खरीदादारी करने में मशगूल दिखे। विद्वान ब्राहमणों के अनुसार होलिका दहन भद्रा के विष से मुक्त निर्मल पूर्णिमा को सूर्यास्त के बाद इसी तिथि की अवधि में करना चाहिए। प्रतिपदा चतुर्दशी भ्रदा व दिन में होलिका दहन सर्वथा वर्जित है।  होलिका दहन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क रहा। किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए वह होलिका के दिन अतिसंवेदनशील गांवों में पुलिस की 

No comments

Post a Comment

Home