हृदय रोग विशेषज्ञ ने चश्मा केन्द्र का किया उद्घाटन

जौनपुर। नगर के कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट के सामने नाथ चश्मा केन्द्र खुला जिसका उद्घाटन बुधवार को वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आर.ए. मौर्य ने किया। तत्पश्चात् उन्होंने फर्म के अधिष्ठाता महेन्द्र मौर्य को बधाई देते हुये कहा कि अब जनपद में ब्राण्डेड कम्पनियों के चश्ते उचित दर उपलब्ध होंगे। लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारे यहां आंखों की जांच करके चश्मा दिया जायेगा। कम रेंज में अच्छे ब्राण्डेड चश्मे का फ्रेम व शीशा उचित दर पर मिलेगा। अन्त में समस्त आगंतुकों का स्वागत डा. सुरेन्द्र मौर्य ने किया। साथ ही महेन्द्र मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. सुजीत श्रीवास्तव, डा. अनंत सिंह, डा. ज्योति कुमार, डा. अजय राय, डा. प्रमोद मौर्य, डा. सुनील मौर्य, नन्दलाल मौर्य एडवोकेट, एके मौर्य, स्नेहा हास्पिटल के प्रबंधक मनोज मौर्य, रमेश, दिनेश कुमार, शशिराज मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home