आस्था व परम्परा के साथ मनायी गयी महावीर हनुमान जयंती

जौनपुर। जनपद में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में शनिवार को महावीर हनुमान जयंती पूरी आस्था व परम्परा के साथ मनायी गयी। इस मौके पर जहां हनुमान मन्दिरों पर भक्तों ने सुबह से लेकर शाम तक मत्था टेका, वहीं लड्डू, रोरी, सिन्दूर, रोठ, माला, फूल, जनेऊ आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा किया। इस बाबत चौकियां धाम के हनुमान मन्दिर, नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट, संकट मोचन मन्दिर कोतवाली, बीआरपी हनुमान मन्दिर, मारूति मन्दिर टीडी इण्टर कालेज, लाइन बाजार, चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज, मैहर धाम के हनुमान मन्दिर, हनुमान घाट, बड़े हनुमान मन्दिर चक प्यार अली, बावनवीर मन्दिर रासमण्डल, हनुमान मन्दिर जेसीज चौराहा सहित अन्य हनुमान मन्दिरों पर भक्तों का तांता लगा। इस दौरान जहां महावीर हनुमान की जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा, वहीं भक्ति गीतों की धुन पर भक्त थिरकते नजर आये। इतना ही नहीं, घर की महिलाएं रोठ आदि बनाकर पूरे विधि-विधान से पूजा कीं और घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनायीं जिसका युवाओं व बच्चों ने खूब जमकर आनन्द लिया। इसी क्रम में नगर में हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये मन्दिर पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा प्रसाद वितरण के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments

Post a Comment

Home