खेल से शरीर होता है संतुलितः डा. तारिक शेख

जौनपुर। शाहगंज नगर से सटे महुआ गांव में दो दिवसीय नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन डा. तारिक बदरूद्दीन शेख डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम शाहगंज ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने इस तरह के खेलों की प्रशंसा करते हुये खेलों के स्तर को सुधारने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि खेलों से बच्चों के विकास की गति बढ़ती है। मस्तिष्क शान्त रहता है। शरीर स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पवई व महुआ के बीच हुआ जिसमें पवई ने विजय हासिल किया। अन्त में आयोजन समिति की तरफ से परवेज आलम ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू यादव, रवि यादव, सिद्दीक खान, जुबैर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home