सागर कृष्ण क्लब उद्घाटित, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

जौनपुर। जनपद करंजाकला क्षेत्र के जफ्फरपुर गांव में सागर कृषक क्लब का उद्घाटन हुआ जो नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। इस मौके पर सुल्तानपुर से आये प्रगतिशील किसान नन्दलाल वर्मा ने कहा कि किसान क्लब के माध्यम से किसान अपनी आय बढ़ा सकता है। गांव के रचनात्मक कार्याें में भी आगे बढ़ सकता है लेकिन उसे रूढ़िवादी परम्परा से बाहर निकलना होगा। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र निषाद ने कहा कि आज किसान अपने कम पैदावार को लेकर काफी चिन्तित है जिसका मुख्य कारण खाद-बीज के साथ मंहगी जुताई है। कार्यक्रम संयोजक रमेश यादव व देवेन्द्र सिंह ने महिला किसानों के हित में चलायी जाने वाली योजनाओं के विषय में बताया। साथ ही बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुये बैंक से ऋण की वापसी के विषय में कहा कि कर्ज कर्ज है, दान नहीं। बिना चुकाये कल्यान नहीं। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक डा.समरजीत प्रजापति ने किया। इस अवसर पर शकुन्तला, पारसनाथ, दुर्गावती, राजीव, धर्मराज, जयहिन्द, बांके लाल, शान्ति, रविन्द्र चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home