मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किये वित्तविहीन शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

जौनपुर। कोषागार से सम्मानजनक मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन बहिष्कार करने वाले वित्तविहीन शिक्षकों ने मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। साथ ही मूल्यांकन केन्द्रों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिलाध्यक्ष मंगरू राम मौर्य, राजेश मिश्र, श्रद्धेय गुप्ता, अशोक यादव, विकास सिंह, दिनेश यादव, श्यामधर मिश्र, जयसिंह यादव, विकास सिंह, शरद सिंह, लाल साहब यादव सहित सहित शिक्षक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इसके बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल शिया कालेज पहुंचा जहां कापियों का मूल्यांकन कर रहे सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों से सहयोग के लिये हाथों में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन करने की बात कही गयी जिसका सभी शिक्षकों ने समर्थन भी किया। तत्पश्चात् टीडी इण्टर कालेज में सभा करके संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिये रणनीति बनायी गयी।

No comments

Post a Comment

Home