काली-चौरा मन्दिर का श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक काली-चौरा मन्दिर का श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां श्रृंगार के बाद छप्पन भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही आयोजित भण्डारे में भक्तों ने हलुआ, पूड़ी, सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पहले मन्दिर को रंग-रोगन के साथ विभिन्न प्रकार के फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था। साथ ही माता रानी का दरबार बड़ा अलौकिक रहा। श्रृंगार, छप्पन भोग के बाद आरती उतारी गयी जिसके बाद काली माता, चौरा माता, भैरव बाबा, हनुमान जी, भगवान भोले शंकर का आह्वान किया गया। साथ ही 9 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन करके धार्मिक अनुष्ठान की परम्परा पूर्ण की गयी। इसके बाद शाम को भण्डारा शुरू हुआ जिसका समापन देर रात को हुआ। इस मौके पर तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही भक्ति गीत की धुन पर भक्त पूरी तरह थिरकते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम क्षेत्रीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अशोक जायसवाल गप्पू ने समस्त सहयोगियों व अतिथियिों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home