प्रेस्टन इंटरनेशनल एकेडेमी के बाल मेले में पहुँचे ग्रामप्रधान एंव ब्लाक प्रमुख

प्रेस्टन इंटरनेशनल एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख किए गए सम्मानित।


तालिब ज़ैदी

लखनऊ। नोबल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से प्रेस्टन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में बच्चों के साथ ही उनके अभिभावको और आसपास के ग्राम प्रधानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पहुंचे ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद अनिल सिंह चौहान सहित लगभग दो दर्जन से अधिक प्रधानों को सोसायटी की ओर से सम्मानित भी किया गया। 

प्रेस्टन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रशासक सैयद मजहर अब्बास ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए जिम,कंप्यूटर रूम और उनके मनोरंजन के लिए झूले व अन्य क्रीड़ा सामग्री मौजूद है।हमारा लक्ष्य है कि यहां से पढ़कर निकलने वाला हर बच्चा कामयाब हो।उन्होंने कहा कि एकेडमी का मकसद बच्चों को प्रशासनिक पदों जैसे आईएएस,पीसीएस परीक्षाओं मे भेजने के लिए तैयार करना है। 


बाल मेले के दौरान बच्चों ने तरह-तरह के स्टॉल भी लगाए।जिसमें इनामी कूपन खाने पीने की चीजों के अलावा निशानेबाजी का बच्चो और अभिभावको ने मनोरंजन किया।इसके साथ ही स्कूल में बच्चों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य करने के साथ ही कई गाने भी प्रस्तुत किये।कार्यक्रम को बच्चों और अभिभावकों ने खूब सराहा।छोटे बच्चों के लिए घोड़े की सवारी की भी व्यवस्था स्कूल की ओर से की गई थी। 


कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह चौहान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रेस्टन एकेडमी के जैसा कोई दूसरा स्कूल नहीं है।  यहां पर बच्चों को मिलने वाली हर सुविधाएं मुहैया हैं और फीस भी कम लग रही है।हमें लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है कि पढ़ाई का स्तर बेहतर करने के लिए इस तरह के स्कूलों में बच्चों का प्रवेश दिलाएं और स्कूल को प्रोत्साहित करें।ताकि भविष्य में अच्छे नतीजे सामने आए।कार्यक्रम में प्रधान अनिल वर्मा,प्रधान नंदकुमार राजपूत,प्रधान संजय साहनी,प्रधान मोहम्मद रिजवान,प्रधान कन्हैया लाल लोधी,आकाश कुमार मौर्य,श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य राशिद खान ने सभी आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। 


No comments

Post a Comment

Home