नवरात्रिः टोली में नगर भ्रमण करके किया जा रहा भजन-कीर्तन

जौनपुर। बासंतिक नवरात्रि के उपलक्ष्य में केराकत के प्राचीन काली मन्दिर में प्रत्येक दिन कीर्तन-भजन चल रहा है जहां जय माता दी के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज जा रहा है। यह आयोजन जय मां काली कीर्तन संघ केराकत के बैनर चल रहा है। देखा जा रहा है कि संघ के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता टोली बनाकर ढोल-मजीरा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं। स्थानीय कस्बे के पुराने चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक मन्दिर से निकली टोली क्षेत्र भ्रमण करते हुये पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंचकर समाप्त हो जा रही है। इस दौरान मां काली का जयघोष किया जा रहा है जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। भजन-कीर्तन टीम में संतोष प्रजापति, मनोज कमलापुरी, रितिक गुप्ता, दुर्गेश कुमार, शुभम गुप्ता, मेघनाद गुप्ता, डबलू प्रजापति के अलावा तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home