जौनपुर में शहरी बेघरों का सर्वे कार्य शुरू

जौनपुर। दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में शहरी बेघरों का सर्वेक्षण कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। इस बाबत परियोजना अधिकारी डूडा एमपी सिंह ने बताया कि उक्त सर्वे कार्य 9, 10 एवं 13, 14 मार्च को कुल 4 दिनों तक चलेगा। सूबे में शहरी बेघरों के सर्वे कार्य के लिये शासन स्तर से लखनऊ की एजेन्सी गिरि इन्स्टीट्यूट आफ डेवलपमेंट स्टडीज का चयन किया गया है। शहरी बेघरों के सर्वे कार्य हेतु एजेंसी की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को जौनपुर पहुंची। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य विक्रम वीर, अतुल मौर्य, धर्मराज मौर्य एवं अमीन अलवी अलग-अलग क्षेत्रों में रात्रि में 9 से 3 बजे के मध्य तथा दिन में 10 से 4 बजे तक रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, लेबर चौराहों सहित अन्य स्थानों पर ऐसे लोगों का चिन्हीकरण करेंगे जिनके पास रहने के लिये आशियाना नहीं है। सर्वे कार्य के पश्चात चिन्हित शहरी बेघरों के लिये आश्रय गृह (सेल्टर होम) अथवा अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिये सरकार प्रयास करेगी।

No comments

Post a Comment

Home