होलिका गड़ी, लोगों ने लगायी आग, जमकर हुई जोगीरा

जौनपुर। रंगों के पर्व होली के एक दिन पहले होलिकोत्सव गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। इस बाबत जगह-जगह रेड़ का पेड़ सड़क पर गाड़कर होलिका का रूप दिया गया। अबीर, गुलाल, रोली, रक्षा, बताशा, अगरबत्ती, धूपबत्ती, माला, फूल आदि से होलिका का पूजा हुआ जिसके बाद मुहूर्त के अनुसार होलिका में आग लगायी गयी। इसके साथ ही जोगीरा का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। मान्यता है कि होली के एक दिन पहले होलिकोत्सव मनायी जाती है जो अनादिकाल से चला आ रहा है। इस मौके पर जहां लोग होलिका का चक्कर लगाते जोगीरा करते हैं, वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाली फागुनी गीतों पर नृत्य करते हैं। होलिका में आग लगने के बाद से ही रंग खेलने का दौर शुरू हो जाता है जिसका सबसे ज्यादा आनन्द छोटे बच्चे एवं युवा लेते हैं। देखा गया कि नखास, ओलन्दगंज, विसर्जन घाट, जोगियापुर, लाइन बाजार, पालिटेक्निक, चहारसू, कोतवाली चौराहा, सुतहट्टी चौराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन, सिपाह, मानिक चौक, अम्बेडकर तिराहा, खासनपुर, ईशापुर, जहांगीराबाद सहित अन्य जगहों पर होलिकोत्सव मनाया गया।

No comments

Post a Comment

Home