BJP में जाते ही नरेश के बिगड़े बोल जया बच्चन को बुरा भला कहा


लखनऊ । समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सपा सांसद जया बच्चन पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है ।नरेश अग्रवाल ने कहा है कि सपा में मेरी तुलना राजनीति में आये नाचने गाने वालों से की गयी ।
नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट न दिए जाने के चलते समाजवादी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उनका कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
नरेश अग्रवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा से गठबंधन और जया बच्चन को टिकट दिए जाने को लेकर वह चिंतित हैं। जया बच्चन को टिकट दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मों में डांस और रोल करने करने वाली से उनकी तुलना कर दी गई। इतना ही नहीं बसपा से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के जरिए एक क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत से भी खुद को हटा दिया है। जबकि 2012 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सरकार में आई थी।

नरेश अग्रवाल मुलायम सिंह यादव और रामम गोपाल यादव से खुश हैं मगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज हैं । आज उन्होंने मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल यादव का साथ न छोड़ने की बात भी कही। भाजपा ज्वाइन करने से पहले वे आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे।

 उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया।

*पीएम मोदी और सीएम योगी से हुए प्रभावित*

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जोड़-तोड़ में माहिर नरेश अग्रवाल अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। कांग्रेस से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले नरेश अग्रवाल ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक कांग्रेस बनाने के बाद फिर बसपा का दामन थामा। इसके बाद वह अपने पूरे कुनबे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सीएम योगी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें जो काम सौंपेगी वह उसका बेहतर ढंग से पालन करेंगे।

1980 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे नरेश
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के रहने वाले नरेश अग्रवाल 1980 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद से वह कई अन्य दलों से होते हुए समाजवादी पार्टी पहुंचे थे। हरदोई विधानसभा सीट से वह 7 बार विधायक रहे।

2009 में नरेश अग्रवाल बसपा के टिकट पर फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे । सपा ने उन्हें दुबारा राज्यसभा न भेजते हुए जया बच्चन को उम्मीदवार बनाया है। इसी से नाराज नरेश अग्रवाल साइकिल की सवारी छोड़कर भाजपा के साथ जा रहे हैं। नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस से अलग हो कर 1997 में  लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बनाई थी ।

 भाजपा नेतृत्व मानता है कि नरेश अग्रवाल के पार्टी में आने से  हरदोई की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा। 

नरेश अग्रवाल 2019 में फर्रुखाबाद या धौरहरा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भी हो सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home