जौनपुर । राजस्व संग्रह अमीन संघ में समस्याओं का निराकरण न होने एवं 11 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने से रोष पनप रहा है। संघ पदाधिकारियों ने प्रांतीय आह्वान पर 6 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश मंत्री एवं जिलाध्यक्ष बदरे आलम ने राजस्व संग्रह अमीन की 11 सूत्रीय मांगों एवं समस्या का निराकरण न होने पर रोष प्रकट किया । बदरे आलम ने कहा कि फरवरी में शांतिपूर्ण आंदोलन पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। राजस्व संग्रह अमीनों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के प्रति शासन और सरकार उदासीन है। जबकि राजस्व वसूली में अमीनों की महती भूमिका है और बड़े बकायेदारों से वसूली के समय विरोध भी झेलना पड़ता है।
No comments
Post a Comment