जीपीएफ व पेंशन भुगतान पर आपत्ति की आख्या 29 तक प्रेषित करने का निर्देश

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश चन्द्र शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद के समस्त शासकीय, सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य अवगत हों कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जीपीएफ अन्तिम भुगतान एवं पेंशन पर उठायी गयी आपत्ति के सम्बन्ध में प्रति शपथ पत्र एवं सम्बन्धित पत्रजात निराकरण आख्या 29 मार्च को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय अथवा उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। श्री शुक्ल ने बताया कि उपरोक्त आपत्ति उप शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी द्वारा उठायी गयी थी।

No comments

Post a Comment

Home