डा. रस्तोगी मेमोरियल अवार्ड 2018 से सम्मानित हुये जौनपुर के डा. सम्पूर्णानन्द

जौनपुर। जनपद के होमियोपैथ चिकित्सक डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना 15वीं नेशनल एक दिवसीय साइनटफिक कांफ्रेंस व अवाडर््स सेरेमनी में डा. अतुल रस्तोगी मेमोरियल अवार्ड 2018 से सम्मानित किये गये जिस पर जनपद के होमियोपैथी चिकित्सकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि होमियो फ्रेंड्स द्वारा कुशीनगर- पडरौना में उपरोक्त कार्यक्रम किया गया जहां गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा द्वारा जौनपुर के डा. अस्थाना को उक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. अस्थाना के इस सम्मान पर डा. आरएन सिंह, डा. बीडी पाण्डेय, डा. बीबी सिंह, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. राजेश अस्थाना, डा. संदीप विश्वकर्मा, डा. रंजीत श्रीवास्तव, डा. जेपी यादव, डा. अभयराज यादव, डा. एके सिंह, डा. जफरूल हसन, डा. बृजेश सिंह, डा. शैलेश सिंह, डा. शिव चन्द्र यादव, डा. शैलेन्द्र सिंह, डा. संजेश विश्वकर्मा, डा. नीरज सोनी, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अशोक अस्थाना, डा. सुधीर सिंह, डा. योगेन्द्र यादव, डा. चन्द्रेज, डा. लक्ष्मी जायसवाल, डा. हरिश उपाध्याय, डा. विवेक पाण्डेय, डा. अभिषेक पाण्डेय, बीडी शर्मा, अविनाश गुप्ता सहित अन्य ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

No comments

Post a Comment

Home