संचारी रोग पखवाड़ा 2 अप्रैल तक मनेगाः सीएमओ

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि जिले में विशेष संचारी रोग पखवाड़ा 2 अप्रैल तक मनाया जाना है । पखवाडे़ में जे.ई./ए.ई.एस से बचाव हेतु टीकाकरण तथा स्वच्छता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना है। पखवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग के साथ  बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगर निगम/शहरी विकास विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तरविभागीय समन्वयक से 1 से 15 वर्ष तक के छूटे बच्चों का जे.ई. टीकाकरण कराया जायेगा। साथ ही बीमारी से बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनजागरूकता किया जायेगा। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया कि आगामी 2 दिन के अन्दर अपना विभागीय कार्ययोजना बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करेें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि पखवाडे़ के अन्तर्गत कुल 87000 बच्चों का जे.ई प्रभावित ग्राम रीठी एवं भदैला में साप्ताहिक अन्तराल पर एण्टी लार्वा छिड़काव के साथ एक दिन के अन्तराल पर फागिंग कराया जायेगा।

No comments

Post a Comment

Home