माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 15 मार्च कोः सन्तोष सिंह

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को ओलन्दगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संघ का जनपदीय चुनाव वर्ष 2018 शिया इण्टर कालेज में 15 मार्च को चुनाव अधिकारी महेश दत्त शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न होगा। जिला मंत्री रमाशंकर पाठक ने जनपद के समस्त शिक्षकों से अपील किया कि प्रतिभाग करते हुये चुनाव को सफल बनायें। इस अवसर पर अक्षयवर द्विवेदी, अनिल उपाध्याय, मो. सईद नईम, डा. शंकराचार्य तिवारी, डा. रामदेव मिश्रा, डा. रमेश सिंह, सोम वर्मा, अजय मिश्रा, ज्ञान प्रकाश यादव, आनन्द श्रीवास्तव, सुजीत चौरसिया, अनुज मिश्रा, इन्द्र प्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का संचालन नारायण दत्त चौरसिया ने किया।

No comments

Post a Comment

Home