जायसवाल समाज सेवा समिति का होली मिलन व अभिनन्दन समारोह 11 को

जौनपुर। जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में होली मिलन एवं अभिनन्दन समारोह 11 मार्च दिन रविवार की सायं 6 बजे से सुनिश्चित है जो आयोजन घनश्याम दास बगीचा उर्दू बाजार में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त समारोह की मुख्य अतिथि शाहगंज नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती गीता जायसवाल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त समारोह का मुख्य आकर्षण ब्रज की होली, होली गायन एवं फूलों की होली है। साथ ही उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी एवं बीते नगर निकाय चुनाव मंे नवनिर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। समिति के जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल एवं नगर अध्यक्ष अजयनाथ जायसवाल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home