jaunpur : सेक्टर संरचना एक बड़ी योजना: भाजपा

जौनपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सेक्टरों का पुनर्गठन करते हुए सभी मण्डल अध्यक्ष 25 फरवरी तक सेक्टरों का गठन करके जिला कार्यालय पर उपलब्ध करायेंप् जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बार सेक्टरों में 7 से 10 के बीच बूथ रहेगीप् जिससे सेक्टर संयोजक सुगमतापूर्वक सेक्टरों की संरचना कर सके। और बूथों की संरचना देखते हुए जिले से लेकर सेक्टर स्तर तक पर बूथ संरचना प्रमुख बनाये जाने है जिसमे मण्डल स्तर पर नियुक्त होने वाला बूथ संरचना प्रमुख उसी मण्डल का सक्रीय कार्यकर्त्ता होगा। इसकी सुचना मण्डल अध्यक्ष दिनांक 25 फरवरी तक मण्डल बूथ संरचना प्रमुख सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर बूथ संरचना प्रमुख अवश्य दे देंगेप् जो आगामी संरचना में अहम् योगदान करेंगेप् उन्होंने बताया कि इन सेक्टर संरचना एवं मण्डल व सेक्टर के बूथ संरचना प्रमुख के चयन करते समय सभी नामों पर विधानसभा प्रमुख से संवाद अवश्य कर लें। प्रधानमंत्री   की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए सेक्टर संरचना एक बड़ी योजना है। जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी।सं्चालन डॉ अजय कुमार सिंह एवं संगठनात्मक वृत्त संदीप तिवारी ने लिया।   रामसिंह मौर्य, पुष्पराज सिंह , डॉ नृपेन्द्र सिंह, अजीत प्रजापति, सतीश दुबे , मनोज दुबे, अभय राय, नीरज सिंह,राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, सुनील सेठ, पीयूष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home