jaunpur : प्रदूषित वातावरण मानव जीवन के लिए खतरा

जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में पर्यावरणीय शिक्षा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विष्णु चन्द त्रिपाठी ने कहा कि प्रदूषित वातावरण मानव जीवन के लिए खतरा है। शिक्षा वि़द्यार्थियों को प्रकृति के साथ समायोजन करके जीवन निर्वाह करने का प्रेरित करती है, यही सही शिक्षा है। पर्यापरणीय शिक्षा से मानव को सुरक्षित किया जा सकता है। प्रदूषित वातावरण के कारण पर्यावरणीय शिक्षा का न होना है। समाज को शिक्षा के द्वारा जागरूक करने की आवश्यकता है। विभागाध्यक्ष डा0 मयानन्द उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति अपने आप में संतुलन बनाकर चलती है लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ में आकर प्रकृति का दोहन करता है वह अपने संतुलन को खो देता है जिससे मानव जीवन का विनाश हो जाता है। डा0 चन्द्राबुज कष्यप ने कहा कि अगर हम पर्यावरण को सुन्दर रखेगें तो प्रकृति हमे और भी सुन्दर बनाती है। डा0 अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को अगर सुरक्षित रखना हे तो भौतिकता का त्याग कर प्रकृति के साथ समायोजन करके जीवन का निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर विभाग के छात्र व छात्राये तथा प्राध्यापक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home