कानपुर से अधिकार यात्रा निकालकर विधानसभा का घेराव किया जायेगाः जेपी धनगर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश धनगर महासभा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में धनगर (गड़ेरिया) अधिकार पदयात्रा निकाली जायेगी जो कानपुर से शुरू होकर लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेगी। उक्त बातें कलेक्टेªट परिसर में जुटे स्वजातीय लोगों के बीच श्री धनगर ने समाज के लोगांे का आह्वान करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार धनगर समाज को संविधान में प्रदान अधिकारों के तहत अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही है। जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने स्तर से प्रमाण पत्र जारी नहीं र रहे हैं जबकि शासनादेश है कि अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा धनगर समाज की अनुसूचित जाति की अनुसूची में दर्ज धनगर जाति को गड़ेरिया की उपजाति मान्य किया गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी 18 मार्च को डा. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इण्टर कालेज दिवई नगर बाईपास रोड कानपुर से पदयात्रा शुरू होगी जो पूरे प्रदेश का भ्रमण करते हुये लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेगी। सभा को प्रदेश प्रचार मंत्री आचार्य विजय बहादुर धनगर, जिलाध्यक्ष शरतेन्द्र विकास पाल, यूथ जिलाध्यक्ष विनोद पाल धनगर सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित किया। अन्त में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी अपर जिलाधिकारी को मांगों का पत्रक सौंपा गया। इस अवसर पर डा. विनोद धनगर, पंकज धनगर, शेर बहादुर धनगर, अच्छे लाल धनगर, रामलखन, वंश बहादुर, रामकेवल, अश्वनी, राधेश्याम, डा. रवि, रामचन्द्र, राजेश, परमनाथ, वीरेन्द्र, विकास, पवन, अखिलेश, कैलाशनाथ, डा. सुरेश, राकेश, राम आसरे, वंश नरायन, कमलेश, बबलू, मनसुखा पाल, जितेन्द्र पाल, लाल प्रकाश पाल, डा. अवधनाथ, विजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home