दुर्गा मन्दिर मंे विधि-विधान से स्थापित की गयी शिवलिंग

वाराणसी। जनपद के सेवापुरी ब्लाक के मनियारी गांव में गुरूवार को पूरे विधि-विधान से शिवलिंग की स्थापना हुई। दो दिवसीय भक्तिमय इस कार्यक्रम के बीच भोले भण्डारी को स्थापित किया गया। इस मौके पर उपस्थित भारी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके पहले पहले दिन काशी के ब्राह्मणों की देख-रेख में बाबा को स्थापित किया गया जहां रात में जागरण हुआ। दूसरे दिन भण्डारे का आयोजन हुआ जहां पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आये भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये। उक्त गांव के निवासी श्री विश्वेरूवर किंकर जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग कार्यक्रम बाबा विश्वनाथ मंदिर के अर्चक राजेश पाठक व उनके शिष्यों द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कराया गया। इस दौरान उपस्थित भक्तों ने भगवान आशुतोष को स्थापित होते ही बाबा की जयकार लगायी। इसी क्रम में रात में कलाकारों ने बाबा की महिमा का गुणगान करके पूरी रात भक्तों को शिव की भक्ति से सरोबोर किया। भण्डारे में भारी संख्या में भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।

No comments

Post a Comment

Home