यात्रियों के बोझ उठाने वाले कुली हड़ताल पर।



लखनऊ
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के लगभग 345 कुली ग्रुप डी के बराबर दर्जा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।हड़ताल कर रहे कुलियों का दावा है कि पूरे भारत के कुली आज हड़ताल पर हैं अगर उनकी मांगे पूरी नही होती हैं तो आगे इससे बड़ा कदम उठाएंगे।हड़ताल ग्रुप डी के बराबर दर्जा देने की मांग को लेकर है  हड़ताल में बैठे कुलियों का कहना है पिछले10साल से इस प्रतीक्षा में हैं की उनको ग्रुप डी के बराबर का दर्जा दिया जाएगा।2008 में रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक शासनादेश जारी करवाया था जिसमें कुलियों को ग्रुप डी के बराबर दर्जा देने की बात कही थी और जो कुली 50 वर्ष से अधिक होगए हैं उनके पुत्रों की भर्ती की जाएगी लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई इसी को लेकर आज पूरे भारत के कुली एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।

No comments

Post a Comment

Home